झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देसी शराब की अवैध भट्ठी को पुलिस ने किया नष्ट, शराब बनाने के अन्य सामान भी बरामद - गोड्डा न्यूज

गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के सुंदर नदी के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी शराब की अवैध भट्ठी को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब और जावा महुआ आदि भी बरामद किया है.

Police destroyed illegal liquor Bhatti in godda
अवैध शराब की भट्ठी नष्ट करती पुलिस

By

Published : May 9, 2021, 1:45 PM IST

गोड्डाः जिले के पथरगामा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब बनाने की अवैध भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पथरगामा थाना क्षेत्र के सुंदर नदी के पास एक बागीचे में गोपनीय तरीके से एक अवैध शराब बनाने की भट्ठी चलाई जा रही थी. इसकी सूचना एसपी वाइ एस रमेश को मिली और फिर एसआई चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने मिनी ट्रक से लाखों रुपये का अवैध शराब किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मौके पर पुलिस को शराब बनाने की भट्ठी के अलावा, अर्ध निर्मित शराब और लगभग तीन क्विंटल जावा महुआ मिला जिसे नष्ट किया गया. शराब बनाने के अन्य सामान भी बरामद किये गए हैं. वहीं, इस धंधे में लगे लोग मौके से फरार हो गए. बिहार की सीमा से सटे इन इलाकों में देसी शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है.

बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग इसके सेवन के लिए गोड्डा पहुंचते हैं. ऐसे में उत्पाद विभाग की ओर से कभी-कभार कार्रवाई भी होती है जो नाकाफी है. ये धंधा फल-फूल रहा है हांलाकि कोरोना काल में शहर से बाहर देहाती क्षेत्रो में आज भी ये धंधा चोरी छिपे चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details