गोड्डाःकोरोना महामारी काल में जान जोखिम में डाल कर कोरोना योद्धाओं ने बखुबी अपनी ड्यूटी निभाई है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान ने कोरोना महामारी के वक्त सराहनीय कार्य करने वाले जिले के 16 जवानों को सम्मानित किया. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना.
प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों को किया सम्मानित
गोड्डा पुलिस कप्तान ने कोरोना महामारी काल में जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने वाले जवानों को सम्मानित किया. इसके तहत जवानों को प्रशस्ति पत्र एसपी वाई एस रमेश द्वारा दिया गया. साथ ही एसपी वाई एस रमेश ने कंटेनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: सफाई कर्मियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
ड्यूटी के दौरान हो रही कठिनाइयों की जानकारी
एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि सम्मानित किए जाने से कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ेंगा और वे ड्यूटी के प्रति उत्साहित होंगे. साथ ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान हो रही कठिनाइयों की जानकारी ली और उसका समाधान किया. इसके अलावा एसपी वाई एस रमेश ने सुरक्षा उपायों के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सम्मानित किए गए जवान
जिला सशत्र बल के सत्येंद्र पासवान, शत्रुघ्न यादव, राजकमल ओझा, विकास चन्द्र भोक्ता, मिथलेश चौरसिया, आईंआरबी जवान अजय यादव, सन्तु उरांव, कुशल सिन्हा, रविन्द्र कुमार, मो.सिकंदर आलम, अतुल कुमार और गृह रक्षकों में गणेश साह, केदार मांझी, उमेश ठाकुर, परमानंद यादव, राशिकलाल यादव और कैलाश यादव शामिल हैं.