झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: Women's Day पर पुलिस ने महिलाओं पर भांजी लाठी, कई हुई घायल - godda

नौकरी के आवेदन में गड़बड़ी की सुधार और सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने की मांग पर उनकी पिटाई से खफा पारा मेडिकल कर्मियों ने सड़क जाम किया.

जानकारी देती अभ्यर्थी

By

Published : Mar 8, 2019, 11:33 PM IST

गोड्डा: जिले में डीएमएफटी के तहत पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति होनी है. इसे लेकर ऑनलाइन आवेदन लिए गए. लेकिन जब परीक्षार्थियों की सूची जारी की गई तो सैकड़ों आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के नाम ही गायब थे. वहीं, कई बाहर के अभ्यर्थियों के नाम शामिल है, जबकि स्थानीय अभ्यर्थियों के नाम नदारद है.

जानकारी देती अभ्यर्थी

इसकी शिकायत लेकर अभ्यर्थी जिला प्रशासन के पास गए तो उन्हें पूरा दिन घुमाया जाता रहा. जिसके बाद निराश अभ्यर्थियों ने प्रशासन के रवैये से तंग आकर सड़क जाम कर दिया. अभ्यर्थियों में ज्यादातर नर्सिंग से महिला अभ्यर्थी और तकनीशियन है. लेकिन इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों के साथ बल प्रयोग शुरू कर दिया. जिसमें कई महिला अभ्यर्थी घायल हो गई.

नौकरी के आवेदन में गड़बड़ी की सुधार और सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने की मांग पर उनकी पिटाई से खफा अभ्यर्थी सड़क पर अमित मंडल का इंतजार कर रहे है. साथ ही प्री नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर फिर से शुरू करने को मांग की. वहीं, पूरे मसले पर प्रशासन की ओर से कोई कुछ बोल नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details