गोड्डाः जिला में जुलाई में हुई निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की घटना में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का सामान और घटना में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
गोड्डाः फाइनेंस कंपनी एजेंट से लूट की घटना का खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार
गोड्डा में जुलाई महीने में निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें-शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, 21 सितंबर से खुल सकते हैं नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल
दो आरोपी गिरफ्तार
बात दें कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र में जुलाई में निजी कंपनी एजेंट राजेश ठाकुर ग्राहकों से वसूली कर लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने पीछा कर सिंहवाहिनी मंदिर के समीप हथियार के बल पर 28 हजार नकद और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लूट लिया गया था. घटना के बाद एंजेट ने बोआरीजोर थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले की छानबीन के बाद शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में संजय केवट और इस्माइल अंसारी है. संजय केवट का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि पुलिस के लिए लूट की घटना का खुलासा करना एक चुनौती थी, जिसका समय के साथ खुलासा कर दिया गया.