झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साध्वी दुष्कर्म मामले में नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी, दो पूर्व में हो चुके गिरफ्तार

गोड्डा के चर्चित साध्वी दुष्कर्म कांड में तीसरा आरोपी को पकड़ा है. आरोपी नाबालिग पाया है. घटना के समय वह बाहर पहरा दे रहा था. फिलहाल उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 7:46 PM IST

गोड्डाः शहर के चर्चित साध्वी दुष्कर्म कांड का तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गिरफ्तार तीसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. आरोपी के घटना के वक्त बाहर होने की बात सामने आई है. गोड्डा के पथवारा आश्रम में हुए चर्चित साध्वी दुष्कर्म कांड का तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हालांकि गिरफ्तार तीसरा आरोपी नाबालिग होने के बात सामने आई है.

नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी.

विदित हो कि साध्वी दुष्कर्म कांड में दो मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. ये आरोपी दीपक राणा और आशीष राणा हैं. वही इस पूरी घटना में कुल चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी, जिसमे दो मुख्य गिरफ्तार आरोपियों ने दुष्कर्म जैसा घिनोना कृत्य साध्वी के साथ किया था.

वहीं शुरुआती तफ्तीश में ये बात सामने आई थी दो लोगों ने बाहर रहकर इस पूरी घटना में सहयोग किया था. इन्हीं में से एक पकड़ा गया है,जो नाबालिग है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबागः गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में सिविल कोर्ट का फैसला, 5 लोग दोषी करार

जानकारी के मुताबिक ये लड़का भी दीपक राणा का साथ रहता था और उसके गलत कार्यो में साथ देता था. पुलिसिया छानबीन में गिरफ्तार नाबालिग आरोपी ने आपराधिक घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है. इस तरह अब तक तीन लोग को साध्वी दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार किया जा चुका है. नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details