गोड्डाः शहर के चर्चित साध्वी दुष्कर्म कांड का तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गिरफ्तार तीसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. आरोपी के घटना के वक्त बाहर होने की बात सामने आई है. गोड्डा के पथवारा आश्रम में हुए चर्चित साध्वी दुष्कर्म कांड का तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हालांकि गिरफ्तार तीसरा आरोपी नाबालिग होने के बात सामने आई है.
विदित हो कि साध्वी दुष्कर्म कांड में दो मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. ये आरोपी दीपक राणा और आशीष राणा हैं. वही इस पूरी घटना में कुल चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी, जिसमे दो मुख्य गिरफ्तार आरोपियों ने दुष्कर्म जैसा घिनोना कृत्य साध्वी के साथ किया था.