गोड्डा:जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में 7 सितंबर को स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष से अपराधियों ने झपट्टा मारकर 49 हजार रूपये लूट लिए. इस मामले में पुलिस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता देवी बैंक से 49 हजार रुपये निकाल कर घर जा रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने अचानक झपट्टा मारकर पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गए. इस तरह की घटनाएं इस क्षेत्र में लगातार हो रही थी, जो पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी.
इसे भी पढ़ें:-गोड्डा पुलिस की बड़ी सफलता, अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. वहीं, गिरोह के दो सदस्य अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. गिरफ्तार अपराधियों में दो देवडाड और दो पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अपराधियों के पास से लूट के 12 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है.