झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda Principal Murder Case: भाई समेत चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिल्ली से हुई गिरफ्तारी - प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन मर्डर केस में खुलासा

गोड्डा बंसतराय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन मर्डर केस में भाई मो. रुस्तम समेत चार आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

Principal Dr Naziruddin Murder Case
प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन मर्डर केस में खुलासा

By

Published : Jul 2, 2023, 1:13 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डा: जिले के बसंतराय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नजीरुद्दीन हत्याकांड के मुख्य आरोपी उनके सगे बड़े भाई मो. रुस्तम और भतीजे समेत चार आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली के गोविंदपुरी से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 8 जून 2023 को भागलपुर से लौटते समय प्राचार्य मो नजीरुद्दीन का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उनके शव को महगामा थाना के जियाजोरी के पास फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें:गोड्डा प्रिंसिपल की हत्या मामला: फुरकान अंसारी ने निशिकांत दुबे पर लगाया आरोप, कहा- एक साथ दो भाइयों और परिवार को किया खत्म

इस कांड में उनके भाई पूर्व प्राचार्य मो रुस्तम, भतीजा, दामाद समेत कुल 15 लोग आरोपी बनाए गए हैं. जिसमें से एक भतीजा साकिर समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी पहले हुई थी. इसी कड़ी में चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गोड्डा एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के अनुसार तकनीकी सेल के तहकीकात में पता चला कि ये लोग दिल्ली में छुपे हुए हैं. जिन चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें प्राचार्य के बड़े भाई पूर्व प्राचार्य मो रुस्तम अली, भतीजा शहबान व शाबिर के साथ ही दिल्ली में शरण देने वाले अमृत ठाकुर शामिल हैं. वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

बताया जाता है कि महाविद्यालय की प्राचार्य की कुर्सी को लेकर भाइयों के बीच विवाद पिछले काफी दिनों से चल रहा था. इसी विवाद के कारण प्राचार्य की हत्या हुई है. इसी प्रतिद्वंदिता की वजह से बड़े भाई व उनके परिवार ने मिलकर छोटे भाई की हत्या की है. गौरतलब है कि इसे लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी. जहां एक ओर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने वर्तमान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को दोनों भाइयों के बीच विवाद का कारण बताया था. पूर्व राजद विधायक संजय यादव ने वर्तमान भाजपा विधायक अमित मंडल की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया था.

ये भी पढ़ें:Principle Murder Case: गोड्डा विधायक ने की थी प्रिंसिपल को हटाने की अनुशंसा, आरोपियों के साथ फोटो पर भी बढ़ा राजनीतिक तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details