झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चौबीस साल से फरार अपराधी 24 घंटे में धराया, कोर्ट के फटकार के बाद पुलिस ने की कार्रवाई - jharkhand news

गोड्डा में 24 साल से फरार चल रहे एक अपराधी को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के सख्ती के बाद की.

अपराधी के साथ पुलिस

By

Published : Jun 14, 2019, 8:03 AM IST

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में चौबीस साल बाद डकैती का आरोपी चूल्हे रविदास को गिरफ्तार किया गया. अदालत ने इतने दिनों से फरार आरोपी के गिरफ्तारी पर गोड्डा पुलिस की जमकर क्लास लगाई थी.

जानकारी देती पुलिस

बता दें कि 9 मार्च 1994 को एक डकैती की वारदात हुई थी. इसमें शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी थी. वहीं, चूल्हे रविदास चौबीस साल से फरार था. इस मामले की सुनवाई पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने इतने दिनों तक आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर सवाल खड़ा किया था.

ये भी पढ़ें-रघुवर टीम के 11वें मंत्री बनें रामचंद्र सहिस, लगभग 6 महीने का होगा कार्यकाल

इधर कोर्ट की सख्ती के बाद महज चौबीस घंटे के भीतर 24 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल के निर्देश पर टीम गठित कर फरार आरोपी को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details