झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के पथरगामा में 2400 बोतल अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार - godda news

गोड्डा में पुलिस ने 2400 बोतल अवैध शराब के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है (Police Arrested Criminal With Illegal Liquor in Godda). घटना गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र (Pathargama police station area of Godda) की है.

Criminal Arrested With Illegal Liquor in Godda
Criminal Arrested With Illegal Liquor in Godda

By

Published : Nov 4, 2022, 9:39 AM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा में पुलिस ने 2400 बोतल अवैध शराब जब्त किए है (Police Arrested Criminal With Illegal Liquor in Godda). साथ ही एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब का कारोबार यहां खूब फल फूल रहा है.

यह भी पढ़ें:बोकारो में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त

2400 बोतल अवैध शराब: गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र (Pathargama police station area of Godda) में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त हुई है. जिसमें 2400 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद नाकेबंदी की गई. एक पिक अप वैन की तहकीकात की गई, जिसमें अवैध शराब लदा हुआ पाया गया. कुल 85 पेटी में 2400 बोतल शराब थी. पुलिस के अनुसार ये शराब गोड्डा शहर की ओर से आ रही थी. वही वाहन चालक दिलदार अंसारी को गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब हो कि गोड्डा जिले की सीमा लगभग 70 किमी से ज्यादा बिहार की सीमा से सटे भागलपुर और बांका जिले से मिलती है. जहा पूरी तरह से शराब बंदी है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. यहां आए दिन शराब सीमा पार ले जाने की खबरें आती है. कभी कभार ऐसी खेप पुलिस की नजर में आती है और जब्त हो पाती है. वरना अपराधी बच कर निकल जाते है. इन सब के बावजूद जिस तरह से अवैध शराब का कारोबार हो रहा है, इसे देखकर लगता है कि उस पर उतनी अंकुश नहीं लग पा रही है जितनी लगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details