झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूध बेचने आई नाबालिग का अगवा कर किया दुष्कर्म, एक सप्ताह बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - पुलिस की किरकिरी

गोड्डा में एक सप्ताह पहले एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ हैवानियत किया गया था. इस घटना को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही थी, जिसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दूध बेचने आई नाबालिग का अगवा कर किया दुष्कर्म

By

Published : Sep 16, 2019, 10:41 PM IST

गोड्डा:दूध बेचने आई नाबालिग लड़की को अगवा कर 50 किमी दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस पूरी घटना को एक युवक ने अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा में पिछले सप्ताह एक दूध बेचने वाली नाबालिग लड़की को अगवा कर लगभग 50 किमी दूर ले जाकर एक युवक ने उसके साथ हैवानियत किया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार इस घटना से पर्दा उठाने के लिए छानबीन कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:-छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में अभिभावकों ने स्कूल में किया विरोध प्रदर्शन, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस घटना को केवल उसी ने अंजाम दिया था. आरोपी ने बताया कि नाबालिग को गोड्डा शहर से मेहरमा ले गया उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई, जिसमें कई तरह की अफवाहें भी फैली थी, जिसके कारण पुलिस की किरकिरी हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details