झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः लूट की तैयारी कर रहे तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, हथियार भी बरामद - 3 accused arrested with weapons

गोड्डा में पोड़ैयाहाट थाना पुलिस ने लूट को घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से देशी कट्टा व कारतूस के साथ बाइक बरामद हुई है.

आरोपी
आरोपी

By

Published : Aug 3, 2020, 9:17 PM IST

गोड्डाः जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में गश्त के तीन युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया. उनके पास से दो देशी कट्टा व कारतूस समेत एक बाइक बरामद की गई.

आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.

जानकारी के मुताबिक पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन युवक किसी लूटपाट के इरादे से रुके हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी और फिर तीनों युवक को दबोच लिया.

यह भी पढ़ेंःरांची: ASI हत्याकांड का खुलासा, शराब को लेकर हुई थी हत्या, 5 गिरफ्तार

इनके पास से दो देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया. साथ इनके पास से एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई. गिरफ्तार अपराधियों ने किसी लूटपाट की घटना की योजना को अंजाम देने की बात स्वीकारी.

वहीं, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि ये सभी अपराधी सीमावर्ती बिहार के भागलपुर जिले के हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details