झारखंड

jharkhand

By

Published : Aug 27, 2020, 7:33 PM IST

ETV Bharat / state

पोड़ैयाहाट विधायक ने एनएच की मरम्मत के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, पूछा- टैक्स के पैसे से मरम्मत क्यों नहीं कराते

गोड्डा जिले में एनएच की खस्ता हालत को लेकर पोड़ैयाघाट विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि टैक्स के पैसे से सड़क की मरम्मत क्यों नहीं कराते. विधायक ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर सड़क की मरम्मत कराने की भी मांग की.

podaiyaghat mla pradeep yadav
पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव

गोड्डाःजिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव ने संथाल परगना से गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर सीएम और केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में सवाल भी उठाया है कि एनएच से करोड़ों का राजस्व मिल रहा है इसके बाद भी उसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई जा रही है.

पोड़ैयाहाट विधायक ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखा

गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस के नेता प्रदीप यादव ने इससे पहले झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मुलाकात कर संथाल परगना प्रमंडल में खस्ताहाल एनएच की मरम्मत को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने मरम्मत की मांग को लेकर पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि खस्ताहाल एनएच पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जबकि राजमार्ग से करोड़ों रुपए का टोल टैक्स मिल रहा है. अगर इन पैसों से सड़क की मरम्मत करा दी जाती तो इस पर आए दिन हादसे ना होते.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव ने एप बैन का किया समर्थन, अडानी पावर में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों पर भी उठाए सवाल

25 अगस्त को भीषण हादसे में 6 लोगों की हो गई थी मौत

इससे पहले 25 अगस्त को एनएच पर एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इस पूरे मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details