गोड्डा :पोड़ैयाहाट प्रखंड के माली संथाली टोला में विधायक प्रदीप यादव ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का सोमवार को उद्घाटन किया. यह भवन विधायक निधि से बनवाया गया है. इस मौके पर विधायक ने कहा कि इससे आम लोगो को काफी फायदा होगा.
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन, विधायक निधि से कराया गया है निर्माण
पोड़ैयाहाट प्रखंड के माली संथाली टोला में विधायक प्रदीप यादव ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का सोमवार को उद्घाटन किया. यह भवन विधायक निधि से बनवाया गया है.
ये भी पढ़ें-9 फरवरी को झारखंड लौटेंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, विधानसभा की कार्यवाही में लेंगे हिस्सा
सामुदायिक भवन के उद्घाटन के मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि आम लोगों की सामुदायिक भवन की मांग काफी दिनों से थी. इसी के मद्देनजर विधायक निधि से भवन का निर्माण कराया गया. भवन के बनने से स्थानीय लोग एक जगह पर सामूहिक रूप बैठकर सामाजिक हितों से जुड़े निर्णय ले सकेंगे. साथ ही वे मिल बैठकर समस्याओं का निदान भी कर सकेंगे. इस मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने विधायक का स्वागत किया.