झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda FM Radio: पीएम नरेंद्र मोदी ने एफएम रेडियो की शुरुआत, गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे ने किया उद्घाटन - झारखंड न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एफएम रेडियो की ऑनलाइन शुरुआत नई दिल्ली से की. गोड्डा में भी पीएम ने ऑनलाइन एफएम रेडियो की शुरुआत की. इस मौके पर गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर तमाम लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुना.

PM Narendra Modi launches FM radio in Godda MP Nishikant Dubey inaugurated
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 28, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 2:20 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डाः पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से देशभर में एफएम रेडियो की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रेडियो के साथ उनका जुड़ाव है और उनके मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड भी जल्द प्रसारित होगा.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में आज से एफएम की शुरुआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन गोड्डा में आकाशवाणी एफएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत की गई. इस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. 100w के देश में कुल 91 एफएम सेंटर की शुरुआत को गई है. जिसमें झारखंड के गोड्डा जिला के अलावा बरहरवा और लोहरदगा को भी ये सौगात दी गयी है. गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे ने फीता काटकर एफएम स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने पीएम के भाषण को सुना.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि रेडियो से उनका जुड़ाव है, जल्द ही मन की बात 100वां एपिसोड आने वाले है. इससे लोगों तक केंद्र की योजनाओं की जानकारी मिल पाएगी. साथ ही युवा इससे जुड़ कर डिजिटल माध्यम से रोजगार भी पा रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेडियो की गांव तक पहुंच बनाने के लिए प्रधामनंत्री की ये बेहतरीन पहल है. जिससे लोग केंद्र की योजनाओं से जुड़ सकेंगे. बता दें कि इस एफएम से मुख्यालय से 20 किमी तक दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम विविध भारती, संगीत, समाचार और अन्य कार्यक्रम सुन पाएंगे.

इस मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे. स्थानीय लोगों की ये मांग है कि गोड्डा में रेडियो स्टूडियो अगर हो जाये तो स्थानीय स्तर पर कृषि से संबंधित जानकारी, लोक संगीत और परिचर्चा के माध्यम से काफी लोग इससे लाभान्वित हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 28, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details