झारखंड

jharkhand

By

Published : Mar 9, 2020, 8:54 PM IST

ETV Bharat / state

गोड्डा में खिलाड़ियों ने खेली होली, कहा- होली भेद-भाव मिटाने का त्योहार है

गोड्डा में खिलाड़ियों ने खेली होली, एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम-भाव के साथ होली खेलने का संदेश दिया. खिलाड़ियों ने कहा कि यहां भी बगैर किसी भेद-भाव के आपसी सौहार्द के साथ होली खेली.

Players played Holi in Godda
खिलाड़ियों ने खेली होली

गोड्डाः जिले में खिलाड़ियों की होलो का अनूठा नजारा देखने को मिला. जहां खिलाड़ी एक दूसरे को गुलाल लगाया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि होली में हम सभी भेद-भाव को भूलकर एक दूसरे को गले लगाते है और हमारी खेल की भावना भी होती है. जिसमें कोई आपसी विभेद नहीं होता है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-होली पर कोरोना वायरस का असर, पूर्व सीएम रघुवर दास के आवास भी नहीं होगा होली मिलन समारोह

गोड्डा के गांधी मैदान में खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और खूब मस्ती किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा हम सभी जो स्पिरिट खेल भावना के दौरान दिखाते है, वैसा ही होली में दिखाए जिसमें आपसी भाई चारा हो, कोई ऊंच-नीच अथवा बड़ा छोटा का अंतर न हो. इसके साथ ही ये प्रयास हो को किसी की भावना आहत न हो सके. रंगों के इस पावन त्योहार में नशा से दूर रहने और हुड़दंग से बचने की सलाह खिलाड़ियों ने दी. इस दौरान होली के धुनों पर खिलाड़ी खूब थिरके.

खिलाड़ियों ने खेली होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details