झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो विधायक को अपनी ही सरकार पर नहीं भरोसा, सरकार ने छीनी सुरक्षा तो पारंपरिक तीर धनुषधारी लड़कों को रख लिया बॉडीगार्ड - jharkhand news

झारखंड में झामुमो विधायक का सरकार ने बॉडीगार्ड छीन लिया. जिसके बाद विधायक ने खुद अपने पर्सनल बॉडीगार्ड तैयार कर लिए हैं. इन बॉडीगार्ड्स की खासियत यह है कि इन्हें हथियार रखने के लिए किसी लाइसेंस की जरुरत नहीं है, क्योंकि इनका हथियार इनका पारंपरित तीर धनुष है. विधायक अपने लिए ऐसे तीर धनुषधारी अंगरक्षक और तैयार कर रहे हैं.

JMM MLA made Personal Bodyguards
JMM MLA made Personal Bodyguards

By

Published : Aug 10, 2023, 10:30 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डा: बोरियो विधानसभा से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम को अब अपनी ही पार्टी की सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है. ऐसे में वे अब भाजपा नीत केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा और सुरक्षा गार्ड को लेकर गुहार लगायेंगे. साथ ही उन्होंने इसे लेकर राज्य सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है. वहीं जबतक उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक उन्होंने अपने पारंपरिक हथियार तीर धनुष से लैस लड़कों को अंगरक्षक बना लिया है.

यह भी पढ़ें:विधायक लोबिन हेंब्रम ने मांगी जान की सुरक्षा, कहा- हटा ली गयी है सिक्योरिटी, सरकार को दिया अल्टीमेटम

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि एक तरफ पूर्व विधायक सुभाष मुंडा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. ऐसे में उन्हें भी इस बात की चिंता सताने लगी है कि वे लगातार जल, जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. इस कारण से वे कई जमीन माफियाओं के निशाने पर हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा हटा ली गयी है. उनका हाउस गार्ड भी तीन साल से हटा लिया गया है. हर विधायक को जो एक कार्बाइन वाला बॉडीगार्ड दिया जाता है उसे भी उनसे श्रावणी मेला में ले लिया गया है. ऐसे में उन्होंने केंद्र के गृह मंत्रालय और राज्य के डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है.

विधायक ने रखा तीर धनुषधारी अंगरक्षक: साथ ही उन्होंने कहा कि मजबूरी में उन्होंने अपने पारंपरिक हथियार से लैश तीर धनुषधारी अंगरक्षक रखा है. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि बॉडीगार्ड दिया जा रहा है. ऐसे में उनकी योजना है कि जल्द ही वे और कुछ तीर धनुषधारी लड़कों को अपने अंगरक्षक टीम में शामिल करेंगे. साथ ही मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है. बताते चलें कि लोबिन हेंब्रम पिछले कुछ दिनों से अपनी ही सरकार से नाराज हैं. वे लगातार अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details