झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में बनना था देश का दूसरा इत्र प्रसार संस्थान, दो साल बाद भी शिलापट्ट से आगे नहीं बढ़ी बात - perfume promotion center did not progress beyond foundation stone

गोड्डा के महगामा विधानसभा के मेहरमा के किसानों को दो साल पहले सपने दिखाए गए कि उन्हें फूलों की खेती कराई जाएगी. जिससे उनकी आय के गुना बढ़ जाएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन बात शिलापट्ट से आगे बढ़ी ही नहीं है.

देश के दूसरा इत्र प्रसार संस्थान

By

Published : Nov 7, 2019, 8:58 AM IST

गोड्डा: जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र के मेहरमा में दो साल पहले बड़े ही तामझाम के साथ देश का दूसरा इत्र प्रसार केंद्र का शिलान्यास किया गया था. कहा गया था क्षेत्र की किसानों को फूल के खेती से बड़ी आमदनी होगी, बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, दो साल बीत जाने के बाद भी बात शिलापट्ट से आगे नहीं बढ़ी.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, मेहरमा के धमडी गांव के पास 7 नवंबर 2017 को तत्कालीन लघु और मंझोले उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार ने इत्र प्रसार केंद्र का शिलान्यास हुआ. बता दें कि देश के एक मात्र इत्र उत्पादन संस्थान कन्नौज में है. ऐसे में गोड्डा में देश का दूसरा इत्र प्रसार केंद्र का शिलान्यास हुआ. इसके उद्घाटन के मौके पर कृषि मंत्री के अलावा, स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद थे.

ये भी देखं- एसिड अटैक पीड़िता मामले में जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, अदालत ने सरकार और रिम्स से मांगा जवाब

वहीं, किसानों को उम्मीद जगी की उन्हें बेहतर खेती का विकल्प मिलेगा, अब वे फूल उगाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर सुगंधित इत्र का उत्पादन होगा और उनकी आय में भारी इजाफा होगा. किसानों को उम्मीद थी कि इस उद्योग में लोगों को बड़ी मात्रा में रोजगार भी मिलेगा लेकिन खेतों के बीच खड़ा शिलापट्ट लोगों को चिढ़ा रहा है. कहां लोग खुशबू की उम्मीद संजोए बैठे थे और शिलापट्ट से बात आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details