झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने 'खुशबू' फैलाने का वादा कर किया था शिलान्यास, अब तक शुरू नहीं हुआ निर्माण - increase income of farmers

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 2017 में जिले में दूसरे इत्र उत्पादन संस्थान का शिलान्यास किया था. जो अबतक धरातल पर नहीं उतारा गया. इस पर चुटकी लेते जेवीएम नेता प्रदीप यादव का कहना है कि बस ये दिखावे की योजना है.

शिलान्यास का शिलापट्ट

By

Published : Mar 31, 2019, 11:37 PM IST

शिलान्यास का शिलापट्ट

गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के धमड़ी के पास देश का दूसरे इत्र उत्पादन संस्थान की शुरुआत की जानी थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसका शिलान्यास भी कर दिया था. उन्होंने दावा किया था कि यहां आस पास फूलों की खेती की जाएगी, साथ ही किसानों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा. जिससे किसानों की आय में कई गुना इजाफा होगा.

दरअसल, देश का एक मात्र इत्र संस्थान कन्नौज में है. जिसके बाद गोड्डा जिले में ये दूसरा संस्थान कन्नौज के इत्र शोध संस्थान प्रसार केंद्र का शिलान्यास किया गया था. 7 नवंबर 2017 को बड़े तामझाम के साथ इसका शिलान्यास केंद्रीय लघु एवम कुटीर उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने किया गया था.

लेकिन सालभर से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद यहां सिवाय शिलापट्ट के और कुछ नहीं दिखता. स्थानीय लोग इसे हवा-हवाई घोषणा मानते हैं. वहीं, गोड्डा के जेवीम नेता प्रदीप यादव का कहना है कि बस ये दिखावे की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details