झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में गजराज का उत्पात, आधा दर्जन से अधिक मकानों को किया क्षतिग्रस्त - गोड्डा न्यूज

गोड्डा में गजराज का उत्पात लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है, हाथियों ने सुन्डमारा बाराटांड गांव में आधा दर्जन से अधिक मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.

Elephant fury in Godda
गोड्डा में हाथी के उत्पात

By

Published : Nov 22, 2021, 9:06 AM IST

गोड्डाः झुंड से बिछड़े हाथी के उत्पात से ग्रामीण दहशत में है. हाथी ने गांव के आधा दर्जन से अधिक मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके साथ ही पांच पशुओं को कुचल कर मार डाला.

यह भी पढ़ेंःहाथी के कुचलने से दो महिलाओं की मौत, 12 की संख्या में घूम रहे हैं हाथी

बताया जा रहा है कि जिले के लालपुर जंगल से हाथी निकल कर सुन्डमारा बाराटांड गांव में घुस आया है. इस गांव के कई घरों में तोड़फोड़ करने के साथ साथ अनाज को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले एक पखवाड़े से हाथियों का झुंड घूम रहा है. इसी झुंड ने पिछले दिनों सुंदरपहाड़ी प्रखंड में एक पहाड़िया जनजाति के व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

वन विभाग से नहीं मिल रहा सहयोग

इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है, जिससे पूरी रात रतजगा करने के मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है. इससे हाथी लगातार गांव में घुस जाते हैं. वन विभाग सतर्क रहती, तो ग्रामीणों को परेशानी नहीं होती.

देखें वीडियो

बुलाया गया बांकुड़ा बंगाल की टीम

हाथियों के लिए सुंदरपहाड़ी जंगल कॉरिडोर का हिस्सा है, जो राजमहल पहाड़ी से जुड़ता है. इस जंगल में प्रत्येक वर्ष हाथियों का झुंड पहुंचता है. वहीं, वन विभाग के अनुसार लोगों को मदद की जा रही है. इसके साथ ही हाथी को भगाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे है. उन्होंने कहा कि बांकुड़ा बंगाल की टीम को बलाया गया है, जो हाथी को भगाने में विशेषज्ञ होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details