गोड्डाः जिले में जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें इस बारिश में भी फूस की झोपड़ी में रहना पड़ रहा है. ग्रामीण का आरोप है कि पीएम आवास का लाभ उसे मिलती है जो कमीशन देते हैं. आवास उसे ही स्वीकृत की जाती है. गोड्डा जिले में जरूरतमंदों को आवास मिल नहीं रही है. वहीं इसके वितरण में बिचौलिए की कमीशन खोरी भी खूब चल रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन से लोगों ने शिकायत भी की है बावजूद ये सब कुछ बेरोकटोक जारी है.
गोड्डा में जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ, बिचौलिया तंत्र हावी
गोड्डा में जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने का कारण ग्रामीण बरसात में किसी तरह फूस की झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि आवास का लाभ उन्हें मिलता है जो बदले में उन्हें कमीशन देते हैं. ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढे़ं-BJP कार्यालय उद्घाटन में सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार-तार, शिक्षा मंत्री ने कहा- बीमारी बांट रही है बीजेपी
गोड्डा के जमनी पहाड़पुर गांव में पीएम आवास जरूरतमंदों को नहीं मिल रही है. जिसे लेकर कई ऐसे परिवार है जिनकी घर फूस की है, वो वरसात में ढह रहे है, लेकिन उन्हें आवास नहीं मिल रहा है, लेकिन यहां बड़ी बात यह है कि जिस किसी को आवास मिलता है उसे बदले में प्रति घर पहले नजराना 20 हजार देना पड़ता है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि ही पैसे की मांग आवास आवंटन से पहले करते है. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से इसकी शिकायत जिला समाहरणालय में उपायुक्त को भी दी है. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति पर करवाई है और जरूरतमंद को आशियाना प्राथमिकता के आधार पर मिले. वहीं इस पूरे मामले पर कोई भी जनप्रतिनिधि सीधे बोलने के तैयार नहीं है.