गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के चतरा गांव के ग्रामीणों ने डीलर द्वारा गड़बड़ी के विरोध में समाहरणालय पहुंच उपयुक्त से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आपूर्ति विभाग के कर्मियों को काफी देर तक कब्जे में रखा.
चतरा गांव में डीलर द्वारा राशन आपूर्ति को लेकर ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. लोगों ने आरोप लगाया कि डीलर उन्हें एक महीने का राशन देते हैं और दो महीने की पर्ची काटकर थमा देते हैं.