झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में ग्रामीणों ने आपूर्ति विभाग के कर्मियों को बनाया बंधक, 1 क्विंटल में10 किग्रा चावल करता था घपला - झारखंड न्यूज

गोड्डा में ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंचकर डीलर के खिलाफ हंगामा किया. उनका शिकायत था कि डीलर प्रत्येक महीने राशन में घपला करता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने आपूर्ति विभाग के कर्मियों को भी बंधक बनाया.

गोड्डा में ग्रामीणों राशन को लेकर हंगामा

By

Published : Jul 30, 2019, 8:06 AM IST

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के चतरा गांव के ग्रामीणों ने डीलर द्वारा गड़बड़ी के विरोध में समाहरणालय पहुंच उपयुक्त से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आपूर्ति विभाग के कर्मियों को काफी देर तक कब्जे में रखा.

देखें पूरी खबर

चतरा गांव में डीलर द्वारा राशन आपूर्ति को लेकर ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. लोगों ने आरोप लगाया कि डीलर उन्हें एक महीने का राशन देते हैं और दो महीने की पर्ची काटकर थमा देते हैं.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः माइंस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी मामले में पुलिस की जांच जारी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर द्वारा प्रत्येक महीने 5 से 10 किलोग्राम प्रति क्विंटल कम चावल दिया जाता है. इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने आपूर्ति विभाग के कर्मियों को काफी देर तक कब्जे में रखा. काफी मशक्कत के बाद हंगामा को शांत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details