गोड्डा:जिले के डुमरिया के पास गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसके विरोध में शनिवार को लोगों ने सड़क जाम कर दिया, पिछले दो दिनों में करीब 6 लोग सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो चुके है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानलेवा बना गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग, आए दिन हो रहीं हैं सड़क दुर्घटनाएं - गोड्डा में सड़क दुर्घटनाएं
गोड्डा में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. इसे लेकर शनिवार को उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः घर में जलने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सड़क दुर्घटना से लोग परेशान
गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर डुमरिया के समीप आए दिन हादसे होते रहते हैं. पिछले दो दिनों में करीब 6 लोग बुरी तरह घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके. इन सबके साथ तेज रफ्तार भी बड़ी वजह बनती है. ऐसे में लगतार हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर गोड्डा-भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया. जाम में घंटों सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.