गोड्डाः लॉकडाउन का तीसरा चरण आरंभ हो गया है. जाहिर सी बात है कि लोगों की परेशानी बढ़ीं हुई है. लेकिन ऐसे मुश्किल वक्त में भी पीडीएस दुकानदार हेराफेरी से बाज नहीं आ रहे हैं. गोड्डा के सुंदरपहाडी प्रखंड के बांसजोरी पंचायत में लोगों को शिकायत है कि स्थानीय पीडीएस दुकानदार जैतून सोरेन पूरे एम महीने की अनाज का चपत लगा रहे हैं.
पीडीएस दुकानदार कर रहे राशन वितरण में गड़बड़ी, एक महीने का अनाज कर रहे गायब - गोड्डा में राशन वितरण में गड़बड़ी
गोड्डा क सुंदरपहाड़ी प्रखंड में पीडीएम दुकानदारों की ओर से गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. ग्रामीणों का शिकायत है कि दुकानदार दो महीने का अनाज देकर तीन महीने का हिसाब कार्ड में चढ़ा रहे हैं और एक महीने का अनाज गायब कर दे रहे हैं.
लोगों का कहना है कि दो महीने का अनाज दिया जा रहा है और कार्ड पर पूरे तीन महीने का अनाज चढ़ा दिया जाता है. सवाल यह है कि आखिर इस मुश्किल घड़ी में सरकारी प्रयास है कि लोगों को जितनी ज्यादा राहत दी जाए उतना बेहतर है. लेकिन पीडीएस दुकानदार यहां भी गड़बड़ी से नही चूकते हैं और तो और लोगो की कम अनाज देने की शिकायत है. साथ ही ग्राहकों के साथ बुरे बर्ताव की भी बात ग्रामीण करते हैं. सवाल है कि जरूरतमंदों को मिलने वाला अनाज निश्चित ही खैरात में नही बांटे जाते हैं, ये उनका हक है. वहीं इस पूरे मामले पर डीलर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.