झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः कोरोना त्रासदी में पीडीएस सिस्टम की खुल रही पोल, अनाज वितरण में डीलर कर रहा गड़बड़ी - पीडीएस सिस्टम

कोरोना की त्रासदी के वक्त लोग जहां दाने-दाने को मोहताज जो रहे है. वहीं अब पूरा-पूरा अनाज देने की डीलर से मांग कर रहे है, लेकिन हर तरफ लूट मची हुई है. अधिकांश जगहों पर कम अनाज दिए जाने की शिकायत आ रही है

PDS system exposed in Corona tragedy in godda
पीडीएस सिस्टम की खुल रही पोल

By

Published : Apr 16, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 12:22 PM IST

गोड्डाः कोरोना जैसी महामारी के वक्त झारखंड के पीडीएस सिस्टम की खूब पोल खुल रही है. लोग दाने-दाने को मोहताज है जाहिर ऐसे मुश्किल घड़ी में किलो-दो किलो का भी अब हिसाब मांग रहे है हो भी क्यो नहीं. लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए एक-एक दिन का गुजारा करना लोगों के लिए मुश्किल जो हो रहा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार गोड्डा जिला मुख्यालय से महज 4 किमी दूर ग्रामीण इलाके के कौड़ी बहियार में पीडीएस दुकानदार संगीत देवी के घर लोगों की भीड़ लगी थी. जाहिर है इस मुश्किल घड़ी में आने हिस्से का अनाज ले जाना चाहते थे, लेकिन इस दौरान कई ग्राहकों से हमने मिलने वाले अनाज के वजन के बारे में जानना चाहा तो सभी ने बताया कि कहा यहां सालों से कम अनाज देने की परंपरा रही है. डीलर कहते हैं मेरा पेट नहीं है क्या.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन

लोगों ने कहा कि यहां के पीडीएस 2-5 किलो तक अनाज कटता है. कुछ ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जो अनाज कट रहा वो दुखदायी है, क्योंकि 2 किलो में दो दिन का गुजारा हो जाता. वहीं इससे पूर्व मामले पर डीलर सामने आने को तैयार नहीं.

ये बानगी एक जगह की नहीं बल्कि पूरे जिले या यूं कहें राज्य भर की. बता दें कि जिला प्रशासन ने खबरों के सामने आने पर कुछ निलंबन की करवाई भी की है, लेकिन इससे हालात सुधरे हों ऐसा नहीं दिखता. जाहिर है ये रोग काफी गहरा है. समाप्त होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा.

Last Updated : Apr 16, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details