झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनसभा को संबोधित करते भावुक हुए प्रदीप यादव, कहा- जेल में दी गई कठोर यातना - Prison in Opposition

जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव भावुक हो गए. जेल में बिताए समय को याद कर उनका जिक्र किया.

प्रदीप यादव, महागठबंधन उम्मीदवा

By

Published : May 1, 2019, 8:18 AM IST

गोड्डा: चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव भावुक हो उठे. उन्होंने आडानी पावर प्लांट में विरोध के मामले में जेल जाने की अपनी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि 5 महीने दुमका जेल में ऐसी यातनाए दी गई थी कि इतने कठोर होने के बाद भी रो दिया था.

प्रदीप यादव, महागठबंधन उम्मीदवार

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आडानी पावर प्लांट के भूमि अधिग्रहण नीति के विरोध में भूख हड़ताल के बाद उन्हें गिरफ्तार कर गोड्डा से दुमका जेल में शिफ्ट कराया गया था. प्रदीप यादव ने कहा कि उन्हें 5 महीने जेल में रहनी पड़ी थी. इस दौरान कई तरह की यातना दी गई. एक साल पुराना कंबल, गोदाम वाला कमरा दिया गया था. जिसकी बदबू के कारण दो दिन तक नींद नहीं आई.

उन्होंने कहा कि पहली बार एक कठोर व्यक्ति होने बावजूद रोया था. इन बातों का दो व्यक्ति को छोड़कर किसी से जिक्र तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि सबसे चहेते जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और दूसरे उनके मित्र अन्नय अजीत महात्मा से ये बातें की हैं. ये बोलते हुए गोड्डा उम्मीदवार प्रदीप यादव भावुक हो उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details