झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः बोआरीजोर में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार - गोड्डा में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी

one-person-murdered-in-boarijor
बोआरीजोर में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या

By

Published : May 26, 2021, 11:50 PM IST

Updated : May 27, 2021, 6:35 AM IST

23:20 May 26

बोआरीजोर में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

गोड्डाःजिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जिरली पंचायत के कमलदूरी गांव में अपराधियों ने गोली मारकर एक की हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिला है. 

मृतक का नाम लखीराम टुड्डू है. बताया जा रहा है कि लखीराम गांव के समीप से निकला था तभी अपराधियों ने गोली मार दी. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद धारदार हथियार से भी हमला किया है, जिससे लखीराम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है, जो जांच कर रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया  जाएगा. 

दो दिन में दो हत्या

बता दें कि एक दिन पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोतिया ओपी में भी एक युवक का शव मिला. इसमें में भी पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. पिछले दो दिनों में दो लोगों की हत्या से पुलिस की नींद उड़ गई है. 

Last Updated : May 27, 2021, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details