झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, उग्र लोगों ने किया सड़क जाम

गोड्डा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे घंटों आवागमन ठप रहा. पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : May 2, 2019, 4:02 AM IST

गोड्डाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संथाली टोला में एक बुलेट सवार ने 40 वर्षीय ढेंनु मुर्मू को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी की घटनास्थल पर ही ढेंनु मुर्मू की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग को पूरे 2 घंटे तक जाम कर दिया.

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

बताया जा रहा है कि बुलेट सवार व्यक्ति भागलपुर से गोड्डा की ओर आ रहा था. जिस दौरान ढेंनु मुर्मू सड़क पार कर रहा था. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही बुलेट ने पीछे से आकर ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.

ये भी पढ़ें-नक्सली कुंदन पाहन की कोर्ट में पेशी, 2009 के मुठभेड़ मामले में बयान दर्ज

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम संजय कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. दोबारा ऐसी घटना से बचने के लिए संथाली टोला में ब्रेकर लगवाने का भी आश्वासन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details