गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना के धमसाय गांव में झूलती तार के चपेट में आने युवक की मौत हो गई. संजय ठाकुर नामक युवक पानी लाने पास के हैंड पंप जा रहा था. इसी दौरान सड़क के ऊपर लटकती बिजली तार के सम्पर्क में आने से युवक झुलस गया.
झूलती बिजली तार के चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग ने नहीं ली सुध - Patargama police station area
करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि गांव में झूलती बिजली की तार के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई.
करंट लगने से युवक की मौत
बताया जा रहा कि घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा युवक मौत हो गई. इधर, घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं, घटना से लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के विरुद्ध है. जिनका कोई प्रतिनिधी नहीं आया. जर्जर बिजली तार और खराब बिजली पोल के कारण कई घटना आए दिन होती रहती है.