गोड्डा: जिले के में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
गोड्डा में सड़क हादसे में 1 की मौत, 1 घायल - गोड्डा की सड़क हादसा की खबरें
गोड्डा में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें देखने को मिलती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी जिले में सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-लातेहारः रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया इंस्पेक्टर, मारपीट के मामले को कर रहा था रफा-दफा
गोड्डा-भागलपुर रोड पर डुमरिया के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दोनों युवक गोड्डा से भागलपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नील-झील मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे इस तरह की घटना घटी है. फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.