गोड्डा: जिले में ओलंपिक मशाल जुलूस दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें गोड्डा कॉलेज से रतौरा सुभाष चंद्र बोस चौक तक की दूरी तय की गई है. ओलंपिक मशाल जुलूस में जिले भर के खिलाड़ी, पदाधिकारी और नगरवासी शामिल हुए.
गोड्डा: ओलंपिक मशाल जुलूस दौड़ का आयोजन, बड़ी संख्या में लोग शामिल - ओलंपिक मशाल जुलूस
गोड्डा में ओलंपिक मशाल जुलूस दौड़ का आयोजन किया गया.जिसमें गोड्डा कॉलेज से रतौरा सुभाष चंद्र बोस चौक तक की दूरी तय की गई है.
ओलंपिक मशाल जुलूस दौड़ का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति खासकर युवाओं को जागरूक करना है. जिससे भारत में पदकों की संख्या बढ़ सके. इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी ने एक संदेश देने का प्रयास किया और कहा कि सुदूरवर्ती गांव में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आज छोटे शहर, गांव और कस्बो से बड़े-बड़े खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे है.
ओलंपिक दौड़ का मुख्य आकर्षण नेट बॉल की अंतररष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिशा रही. जिसने खुद अपने मेहनत के बल से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई. वे सुद्रवर्ती प्रखंड सुंदरपहाड़ी से आदिम जनजाति से आती है. जुलूस में खेल संघों के अध्यक्ष सुरजीत झा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल को बढ़ावा देने और खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने बताया कि खेल में बड़े पैमाने पर कैरियर है, लोगों उत्साह के साथ इसमें आगे बढ़ना चाहिए.