झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: जुगाड़ गाड़ी पलटने से वृद्ध की मौत, सदमे में परिजन - सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी पलटने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. इधर, सूचना के बाद बलबड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Old man died in road accident in godda
वृद्ध की मौत

By

Published : Jun 14, 2020, 5:31 PM IST

गोड्डाः जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के कालिदा मौजा के पास जुगाड़ गाड़ी पलटने से 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया है.

जानकारी के अनुसार बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलिया निवासी जगदीश राय लीलतारी हाट से लौटने के क्रम में एक जुगाड़ गाड़ी पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान जुगाड़ गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें जगदीश राय की मौत हो गई. इधर, सूचना के बाद बलबड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मथुरा में मजदूरों को मिली मदद, पूर्व विधायक ने ट्वीट कर की थी मदद की अपील

परिजनों ने बताया कि जगदीश राय किसी काम से लीलतारी हाट गए थे. आने की क्रम में वे जुगाड़ गाड़ी पर सवार हो गए थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलने पर परिजन धटनास्थल पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई थी. इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मौके से जुगाड़ गाड़ी को पुलिस थाने ले आई है, जबकि चालक फरार है. पुलिस ने घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details