गोड्डाः जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के कालिदा मौजा के पास जुगाड़ गाड़ी पलटने से 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया है.
जानकारी के अनुसार बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलिया निवासी जगदीश राय लीलतारी हाट से लौटने के क्रम में एक जुगाड़ गाड़ी पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान जुगाड़ गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें जगदीश राय की मौत हो गई. इधर, सूचना के बाद बलबड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.