गोड्डा: जिले के मेला मैदान में NRC CAA, NPR के विरोध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महागठबंधन के नेता, बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव समेत पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान प्रदीप यादव ने एक बड़ी सभा को संबोधित किया.
गोड्डा मेला मैदान के प्रदीप यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस काला कानून को लागू नहीं होने देंगे और इस विधानसभा सत्र में इसका पुरजोर विरोध करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं इस संविधान को बचाने के लिए हमेशा आगे रहूंगा और ये एक शुरुआत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी, भूखमरी जैसी समस्याओं पर ध्यान न देकर इस काला कानून में लोगों को उलझाने का काम कर रही हैं. इसे हमलोग कतई लागू नहीं होने देंगे.