झारखंड

jharkhand

गोड्डा में 13 लोगों के बीच होगी चुनावी जंग, TMC समेत 13 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

By

Published : Apr 30, 2019, 11:20 PM IST

गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो चुका है. यहां से कुल 26 प्रत्याशियों ने नोमिशेन किया था.

सुविधा के लिए बनाया गया सुविधा केंद्र

गोड्डा: गोड्डा सीट से लोकसभा चुनाव के लिए कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें स्क्रूटनी के बाद कुल 13 उम्मीदवार अब मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे.

देखें पूरी खबर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त किरण कुमारी पासी द्वारा जारी सूची के अनुसार 13 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया गया है. जिसमें टीएमसी उम्मीदवार संतोष कुमार के अलावा निर्दलीय मो. फारुख हुसैन, मैदान दास, ज्ञानेश्वर झा, सुनील कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार यादव, निरंजन प्रसाद यादव, सुमन पंडित, डॉ श्रीलाल किस्कू, गुलशन कुमार भगत, अभिषेक मिश्रा (पूर्वांचल महापंचायत पार्टी),आनंद कुमार पत्रलेख (युवा क्रांतिकारी पार्टी), रामकृष्ण प्रसाद (गरीब जनशक्ति पार्टी)शामिल है.

ये भी पढ़ें-बुधवार को पीयूष गोयल का झारखंड दौरा, धनबाद और हजारीबाग में करेंगे प्रचार

इस प्रकार अब कुल 13 उम्मीदवार का नामांकन सही पाया गया. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 2 मई है. बता दें कि गोड्डा में 19 मई को चुनाव होना है यहां मुकाबले में मुख्य रूप से बीजेपी के निशिकांत दुबे और जेवीएम के प्रदीप यादव के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details