गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे गोड्डा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने झारखंड सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने राज्य सरकार को कंफ्यूज करार दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार एक तरफ सरकारी अधिकारी को ईडी के समक्ष जाने से रोकती. दूसरी तरफ खुद पर तलवार लटकती है तो वे ईडी के पास चले जाते हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार अधिकारियों को जेल भेजना चाहती है. यही वजह है कि वे अधिकारियों को ईडी के पास जाने से रोक रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कैबिनेट में विधेयक पास करवाया है. दूसरी तरफ जब उन पर खुद तलवार लटकती है तो खुद ईडी के पास जाने को तैयार हो गए. निशिकांत दुबे ने साहिबगंज के डीसी का उल्लेख करते हुए कहा कि वे बेचारा गरीब डीसी इसमे पिस रहा है.
वहीं गोड्डा पहुंचने पर निशिकांत दुबे ने 2024 के लोकसभा के कैंपेन की शुरुआत की. इसके लिए उन्होंने एक दीवार पर राइटिंग की शुरुआत की और कहा हर भाजपा कार्यकर्ता अपने घर की दीवार पर लेखन करेगा, जिसमे फिर एक बार मोदी सरकार का नारा होगा. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार मोदी सरकार 400 के पार सीट लाएगी. निशिकांत दुबे अपनी जीत के लिए आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनके काम से जनता खुश है. उन्होंने क्षेत्र में काफी काम करवाए हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा कि गोड्डा से गोमतीनगर रेल सेवा की घोषणा हो गयी है. इससे हर हफ्ते 1100 लोग गोड्डा से अयोध्या जाएंगे.