झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दुबे ने दिया बड़ा बयान, कहा- भाजपा कार्यकर्ताओं की लाश पर ही खत्म होगा आरक्षण - statement on reservation

सांसद और उम्मीदवार निशीकांत दुबे ने कहा कि एससी/एसटी ही नहीं ओबीसी के हित की भी बात भाजपा करती है. जिसका जीत जगता उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग आयोग गठन का मसला कांग्रेस ने 18 सालो तक लटकाए रखा, क्योंकि उनका बहुमत राज्यसभा में नहीं था.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Apr 21, 2019, 8:38 AM IST

गोड्डा: भाजपा उम्मीदवार निशिकांत ने शनिवार को गोड्डा में एक चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा के कार्यकर्ता जिंदा हैं कोई भा आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता.

बयान देते भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

दरअसल, सांसद निशिकांत दुबे गोड्डा में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा आरक्षण को खत्म कर देगी. लेकिन ऐसा नहीं है.

सांसद और उम्मीदवार निशीकांत दुबे ने कहा कि एससी/एसटी ही नहीं ओबीसी के हित की भी बात भाजपा करती है. जिसका जीत जगता उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग आयोग गठन का मसला कांग्रेस ने 18 सालो तक लटकाए रखा, क्योंकि उनका बहुमत राज्यसभा में नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details