रांची/हैदराबादः संथाल की एकमात्र गोड्डा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. निशिकांत दुबे यहां से सांसद हैं. उन्होंने लगातार दो बार इस सीट पर पार्टी का परचम लहराया है. बीजेपी को उम्मीद है कि एकबार फिर वो यहां जीत दर्ज करेंगे. इसी भरोसे की वजह से उन्हें फिर से टिकट मिला है.
जीत की हैट्रिक लगाने गोड्डा के रण में उतरे निशिकांत दुबे, कंपनी डायरेक्टर से सांसद तक का तय किया है सफर - गोड्डा
पहले कंपनी के थे डायरेक्टर अब हैं गोड्डा के सांसद. संथाल की एक सीट पर बीजेपी का कब्जा रखा है बरकरार.
निशिकांत दुबे, तीसरी बार गोड्डा लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. उनका जन्म बिहार के भागलपुर में जनवरी 1969 में हुआ था. उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. एफएमएस दिल्ली से उन्होंने एमबीए किया है. उन्होंने एस्सार कंपनी में निदेशक के रूप में काम किया है.
साल 2009 में वो राजनीति में आए. उसी साल हुए चुनाव में वो बीजेपी की टिकट पर गोड्डा सीट से लडे़ और जीत दर्ज की. इस दौरान उन्हें वित्तीय समिति का सदस्य बनाया गया. 2014 में एक बार फिर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया. पार्टी की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए उन्होंने फिर से जीत हासिल की. लगातार दूसरी बार सांसद बने. संथाल की एक सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रखा.