गोड्डा:जिले के कझिया नदी के पास निमोत्तरी गांव में एक नवजात बच्ची का शव सड़क पर मिला है. इस अमानवीय घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कझिया नदी के पास निमोत्तरी में एक नवजात का शव सड़क पर फेंका मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. दरअसल, सड़क पर नवजात बच्ची का शव जब लोगों ने देखा तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंचे कई लोगों ने इसे लिंग हत्या के रूप में देख रहे है. उनका मानना है कि लड़की होने की वजह से उसकी हत्या कर दी गई, इसीलिए उसे मारा गया होगा. वहीं, दूसरी ओर कई लोगों का मानना है कि बच्ची की मौत के बाद फेंक दिया गया और संभव है कि इसे कोई जानवर सड़क पर घसीट कर छोड़ दिया हो.