गोड्डाः जिला के सदर अस्पताल में एक नवजात की 24 घंटे के अंदर मौत हो गई. दरअसल एक नवजात को मेहरमा सीएचसी से गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने सीएचसी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
गोड्डाः CHC से रेफर नवजात की सदर अस्पताल में मौत, CHC पर लापरवाही का आरोप - गोड्डा के सदर अस्पताल में नवजात की मौत
गोड्डा के सदर अस्पताल में नवजात की मौत हो गई. दरअसल मेहरमा सीएचसी में इलाज ना मिलने के कारण उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं इस मामले में पीड़ित परिजनों ने सीएचसी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंःझारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार, राज्य के हक का पैसा रोक रखा हैः RPN सिंह
बच्चे को सांस की थी तकलीफ
परिजनों का कहना है कि बच्चे को सांस की तकलीफ हो रही थी, लेकिन अस्पताल में कोई भी इलाज की व्यवस्था नहीं हो रही थी और फिर बाद में उसे गोड्डा रेफर कर दिया गया था, जहां बच्चे की मौत हो गई. इस पर परिजनों का कहना है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है. इसके अलावा परिजनों का आरोप था कि एम्बुलेंस चालक ने 700 रुपये वसूले है.