गोड्डाःजिले में नेटबॉल खिलाड़ियों ने पुलवामा में शहीद जवानों के याद में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च गोड्डा के गांधी मैदान से निकलकर करगिल चौक पहुंचा. जहां शहीदों की याद में मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
नेटबॉल खिलाड़ियों ने निकाला कैंडल मार्च, पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ियों ने पुलवामा में शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान कैंडल मार्च गोड्डा के गांधी मैदान से करगिल चौक पहुंचा. जहां शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई.
नेटबॉल खिलाड़ियों ने निकाला कैंडल मार्च
इस दौरान नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा ने कहा कि वैसे तो, भारत समेत पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे भी मनाया जा रहा है. लेकिन हमें उन शहीदों की शहादत को नहीं भूलना चाहिए. जिन्होंने हम देशवासियों की खुशियों के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. उनके घरों में आज मातम है. उनको याद करना हमारा कर्तव्य और संस्कार है.