गोड्डा: जिले के मेहरमा ब्लॉक में पदस्थापित नाजिर मिथिलेश कुमार दास को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वंशावली बनाने के एवज में कमलेश्वरी यादव नामक शख्स से रिश्वत मांगा था. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए नाजिर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- MGM थाना का SI मोहन सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की टीम ने दबोचा
वंशावली के बदले रिश्वत की मांग
खबर के मुताबिक कमलेश्वरी यादव जो बिहार के भागलपुर जिला के रानीपुर कहलगांव के रहने वाले हैं. उनका ससुराल मेहरमा थाना क्षेत्र के धनकुड़ीया गांव में है. ससुराल से मिली जमीन के म्यूटेशन और वंशावली के लिए वे पिछले 8 माह से ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वंशावली के एवज में नाजिर उससे 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था.
शिकायत के बाद एसीबी ने की कार्रवाई
घूस मांगे जाने से परेशान कमलेश्वरी यादव ने जब इसकी शिकायत एसीबी से की तो नाजिर को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया. इसके बाद नाजिर मिथिलेश कुमार को घूस के 5 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. नाजिर को अरेस्ट करने के बाद दुमका ले जाया गया है.