गोड्डा:जिलाके पोड़ैयाहाट प्रखंड के नवडीहा पंचायत के मुखिया इस बार पांच वोटो (Navdiha Panchayat Mukhiya lost post in recounting) से हार गए है. गौरतलब है कि चार महीने पहले वह 14 वोटों से विजयी हुए थे. इस तरह नवडीहा पंचायत के नए मुखिया सुमन कुमार बन गए है.
यह भी पढ़ें:गोड्डा में प्रमुख और मुखिया आमने सामने, जाति सूचक गाली देने का आरोप
दरअसल चार माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में रामभजन सह नवडीहा पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए थे. उन्हें अपने प्रतिद्वंदी सुमन कुमार के मुकाबले 14 मतों से विजयी घोषित किया गया था. तब सुमन कुमार ने पुनर्मतगणना की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने इसे सिरे से नकार दिया था. बावजूद सुमन कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी थी. इसी के परिप्रेक्ष्य में एसडीओ मनोज कुमार के कार्यालय में फिर से मतगणना हुई जिसमें रामभजन साह वर्तमान मुखिया को 1422 मत और सुमन कुमार को इसके मुकाबले 1427 मत मिले.
इसके बाद स्थिति बदल गयी अब सुमन कुमार नवडीहा के मुखिया बन गए है. इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को सूचन भेज दी है. इस तरह से 14 वोट से जीता मुखिया रामभजन साह चार माह बाद 5 वोट से हार गया.