गोड्डा: गोड्डा जिले में महिला दिवस के दिन दो महिलाओं की हत्या की घटना घटी है. एक मामले में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि दूसरे में एक नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पहली घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र की है जिबकि दूसरा मामला महगामा थाना क्षेत्र का है.
Murdered in Godda: महिला दिवस के दिन दो हत्याएं, सहेली को अबीर लगाने घर से निकली नाबालिग, नहीं लौटी घर, सुबह खेत में मिला शव - गोड्डा में दुष्कर्म की घटना
महिला दिवस के दिन झारखंड के गोड्डा में दो महिलाओं की हत्या हुई है. गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग अपने दोस्त के यहां होली खेलने गई जो वापस घर नहीं लौटी. सुबह खेत से उसका शव मिला. वहीं एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान ईसीएल कर्मी की पुत्री के रूप में हुई है, जो बीते शाम को अपनी सहेली के घर अबीर खेलने के लिए गयी थी. लेकिन घल नहीं लौटा. जब देर शाम तक वो घर नहीं आई तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी. परिजन रातभर ढूंढते रहे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. इधर आज सुबह लड़की का शव एक खेत में मिला. परिजनों के अनुसार लड़की का दुपट्टा उसकी सहेली के घर में मिला है.
इधर, शव मिलने की सूचना के बाद एसडीपीओ महगामा शिव शंकर तिवारी घटनास्थल पर पहुंच शव का मुआयना किया और उन्होंने तफ्तीश शुरू दी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ये प्रतीत होता है कि नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
महिला दिवस के अगले दिन सुबह इस तरह से एक लड़की का शव मिलने की खबर इलाके में सनसनी की तरह फैल गयी. हर कोई अपने अपने तरीक़े से घटना की व्याख्या कर रहा है. कुछ इसे सामान्य हत्या तो कुछ लोग इसे दुष्कर्म के बाद हत्या की बात भी बता रहे हैं. हालांकि ये सब कुछ पुलिस छानबीन के बाद पता चलेगा कि घटना की पीछे की वजह क्या है और दोषी कौन है.