गोड्डा: जिले के पनदाहा पंचायत के मुखिया शुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो का शव खेत से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. धर्मेंद्र महतो गोड्डा सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत था.
परिजनों ने बताया कि ऑफिस से घर आने के बाद किसी से फोन पर बात कर किया. जिसके बाद धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी से कुछ ऑफिसियल काम निपटाने को लेकर रात में घर नहीं लौटने की बात कहकर बाहर चला गया. वहीं अगली सुबह अनहोनी की सूचना परिजनों को मिली.