झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुखियापति की निर्मम हत्या, बम मारकर हत्या किए जाने की आशंका - गोड्डा में खेत से शव बरामद

गोड्डा के सदर थाना क्षेत्र के पनदाहा पंचायत के मुखियापति धर्मेंद्र महतो की हत्या कर दी गई. घर से किसी जरुरी काम है कहकर गया था. सुबह खेत से शव बरामद किया गया.

मुखियापति की हत्या

By

Published : Oct 29, 2019, 10:17 AM IST

गोड्डा: जिले के पनदाहा पंचायत के मुखिया शुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो का शव खेत से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. धर्मेंद्र महतो गोड्डा सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत था.

देखें पूरी खबर

परिजनों ने बताया कि ऑफिस से घर आने के बाद किसी से फोन पर बात कर किया. जिसके बाद धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी से कुछ ऑफिसियल काम निपटाने को लेकर रात में घर नहीं लौटने की बात कहकर बाहर चला गया. वहीं अगली सुबह अनहोनी की सूचना परिजनों को मिली.

ये भी पढ़ें-स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, शव को देख ये प्रथम दृष्टया बम से हमला कर हत्या बताई जा रही है. हालांकि कुछ लोग धारदार हथियार से हत्या की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिलेभर के मुखिया सड़क पर उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details