झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Godda: बहन की शादी की रस्म में नेग के पैसों में हिस्सा नहीं मिला तो बेटे ने कर दिया पिता का कत्ल - crime news Godda

गोड्डा में हत्या का मामला सामने आया है. सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुत्र ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला (Son killed father by stabbing) है. पैसे के विवाद में हत्या के बाद कलियुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Godda Son killed father by stabbing
गोड्डा

By

Published : Jun 6, 2022, 8:43 PM IST

गोड्डाः बहन की शादी में मिले चुमावन के पैसे में हिस्सेदारी नहीं मिली तो अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कलियुगी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. नशे धुत पुत्र ने पैसे के विवाद में हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- Murder In Godda: जमीन के टुकड़े के लिए बेटे ने ले ली पिता की जान

जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के मिथि जमालो गांव में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि खबरे पहाड़िया की हत्या उसके सगे बेटे जबरा पहाड़िया ने कर दी. सुदूरवर्ती पहाड़ी गांव होने के कारण इसका पता काफी देर बाद चला. हत्या की शिकायत मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी. उसने बताया कि उसके पति की हत्या किसी और ने नहीं उसके ही बेटे ने की है. मामला सामने आने पर काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया हा. साथ ही गिरफ्तार युवक ने इस घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार कर ली है.

देखें पूरी खबर


गोड्डा में हत्या (Murder in Godda) की वजह चौंकाने वाली है. दरअसल कुछ दिन ही पिता खबरे पहाड़िया ने अपने बेटी की शादी की थी. जिसमें चुमावन (शादी की एक रस्म) के एवज में कुछ नेग के रूप में पैसा मिला था. इसी पैसे में बेटा हिस्सेदारी अपने पिता से मांग रहा था. इसे लेकर पिता-पुत्र में आपस में लड़ाई चल रही थी. इसी से गुस्साए पुत्र ने नशे में धुत होकर पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details