झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Godda: सनकी आशिक का खौफनाक कदम, प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए पार कर दी हद

एक बार फिर से एक सनकी प्रेमी की करतूत सामने आई है, जहां गोड्डा में हनवारा थाना क्षेत्र नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या (Godda minor boyfriend killed girlfriend brother) कर दी. लड़के ने प्रेमिका की शादी रोकने के लिए हत्या (Murder in Godda) की. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.

Murder in Godda minor boyfriend killed girlfriend brother
गोड्डा

By

Published : Dec 8, 2022, 7:46 AM IST

गोड्डाः इश्क का जुनून जब सिर चढ़कर बोलता है तो इंसान हर हद पार कर जाता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला गोड्डा में, जहां एक सनकी प्रेमी की करतूत सामने आई है. एक नाबालिग लड़के ने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया और शादी के दिन ही लड़की की छोटे भाई की गला दबा कर हत्या (Godda minor boyfriend killed girlfriend brother) कर दी. गोड्डा में हत्या की घटना से इलाके में सनसनी है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Simdega: सनकी प्रेमी की करतूत, नाबालिग आशिक ने पीट-पीटकर कर दी प्रेमिका की हत्या

जिला में हनवारा थाना क्षेत्र के परसा में हुए एक बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया (Murder in Godda) है. जिसमें हत्यारा कोई और नहीं बल्कि एक नाबालिग लड़का है. जिसने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए ये खूनी कदम उठाया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को परसा गांव में लड़की की बारात आनी थी लेकिन सुबह लड़की के छोटे भाई का शव पास के खेत में मिला. इस घटना के बाद पूरे घर और गांव में सन्नाटा पसर गया. घरवालों ने बताया कि वो लोग शादी की हल्दी के रस्म में व्यस्त थे, इस दौरान ध्यान नहीं दिया कि बच्चा कहां गया लेकिन बच्चे की लाश मिलने से शादी का माहौल मातम में बदल गया.

महगामा एसडीपीओ एसएस तिवारी

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्वान दस्ता लाकर पूरे मामले की तहकीकात की. मामले में नाबालिग लड़के को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. जानकारी देते हुए महगामा एसडीपीओ एसएस तिवारी ने बताया कि नाबालिग ने अपनी प्रेमिका की शादी को रुकवाने के लिए उसके छोटे भाई की हत्या कर दी. वहीं कुछ लोग इसे मोबाइल से भटकाव में उठाया गया कदम भी मान रहे हैं. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो गांव वाले भी चौंक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details