गोड्डा:जिले के मोतिया ओपी अंतर्गत पिछले दिनों हुए महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, साथ ही इस हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा: अडानी पावर प्लांट के पास महिला की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने गेट पर किया हंगामा
महिला की हत्या का खुलासा
गोड्डा के मोतिया ओपी अंतर्गत जंगल में पिछले दिनों दिनदहाड़े एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने कंपनी के गेट के सामने सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजनों ने आरोपियों को सजा देने के साथ-साथ मुआवजा और नौकरी देने की मांग की. इस पूरी घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इन चारों अभियुक्तों ने महिला के साथ मारपीट और बलात्कार करने का प्रयास किया था. जब महिला ने इसका विरोध किया तो चारों ने उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो अपराध के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं.