झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: महिला हत्याकांड का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - गोड्डा में महिला की निर्मम हत्या

गोड्डा के मोतिया ओपी में पिछले दिनों एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

murder case of woman revealed in Godda
महिला हत्याकांड में चार गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 1:07 AM IST

गोड्डा:जिले के मोतिया ओपी अंतर्गत पिछले दिनों हुए महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, साथ ही इस हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी

ये भी पढ़ें-गोड्डा: अडानी पावर प्लांट के पास महिला की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने गेट पर किया हंगामा

महिला की हत्या का खुलासा

गोड्डा के मोतिया ओपी अंतर्गत जंगल में पिछले दिनों दिनदहाड़े एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने कंपनी के गेट के सामने सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजनों ने आरोपियों को सजा देने के साथ-साथ मुआवजा और नौकरी देने की मांग की. इस पूरी घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इन चारों अभियुक्तों ने महिला के साथ मारपीट और बलात्कार करने का प्रयास किया था. जब महिला ने इसका विरोध किया तो चारों ने उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो अपराध के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details