झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धर्मेंद्र हत्याकांड की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - गोड्डा में धर्मेंद्र हत्याकांड

गोड्डा के पथरा पंचायत की मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह जमीन विवाद मामला सामने आया है.

Murder case 3 accused arrested in godda
तीन लोग गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 11:41 PM IST

गोड्डाः सदर थाना के पथरा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह जमीन विवाद का मामला सामने आया है.

देखें पूरी खबर

मामले में बताया जा रहा कि गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में पिछले अक्टूबर महीने में पथरा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के साजिशकर्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पिछले 28 अक्टूबर 2019 को पथरा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के लिए घटना बड़ी चुनौती बन गयी थी.

ये भी पढे़ं-दिल्ली में आप की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़े के साथ बांटी जा रही मिठाईयां

पुलिस इस घटना से पर्दा उठाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों में विरंजन यादव, मुकेश मंडल बालमुकुंद मिर्धा का नाम शामिल है. घटना वजह जो सामने आई है वो जमीन विवाद का है. एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि ये घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इसके खुलासा से पुलिस को काफी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details