गोड्डाः जिला से एक और नयी ट्रेन की शुरुआत हुई है. गोड्डा से कोलकाता सीधी रेल (train service from Godda to Kolkata) के रुप में झारखंड को सौगात मिली है. सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा कोलकाता ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक जनप्रतिनिधि विकास के नाम पर ठेका मैनेज और चलवा कर रहे थे और अपनी गाड़ी रहे थे.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा टाटानगर साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन, सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झारखंड को रेल की एक बार फिर सौगात मिली है, जिसके तहत गोड्डा से सियालदाह सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत सांसद ने की (MP Nishikant Dubey Inaugurated train service) है. गोड्डा रेलवे स्टेशन (Godda Railway Station) से खुलने वाली ये 9वीं ट्रेन है. पिछले साल 8 अप्रैल को गोड्डा स्टेशन के उद्घाटन के बाद से अब तक गोड्डा सीधे झारखंड की राजधानी रांची, उपराजधानी दुमका, भागलपुर, दिल्ली से जुड़ चुकी है और अब गोड्डा से सीधे कोलकाता के लिए भी डेली रेल सेवा आरंभ हो गया है. इस मौके पर मालदा डिविजन डीआरएम अरुण अरोड़ा ने कहा कि गोड्डा में अब तक 9 ट्रेन आरंभ हो चुका है, इससे गोड्डा एवं आसपास के इलाकों का आर्थिक विकास होगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अब तक लोग सिर्फ राजनीति करते थे, पिछली कांग्रेस की मनमोहन सरकार में 2012 में जसीडीह पीरपैंती रेल लाइन योजना की स्वीकृति हुई. लेकिन सही प्रगति नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुई, जब योजना को राशि मिली. उन्होंने कहा कि लंबित पड़ी गोड्डा से पीरपैंती रेल लाइन 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिसंबर को गोड्डा स्टेशन से 10वीं ट्रेन सीधे गोड्डा पटना के लिए शुरू होगी, जिसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल चुकी है. सांसद निशिकांत दुबे ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज तक यहां के सांसद विधायक सिर्फ ठेका मैनेज, गेस्ट हाउस में अपनी गाड़ी चलवाने का काम करते रहे थे. लेकिन पीएम मोदी आने के बाद गोड्डा एवं आसपास के क्षेत्र में विकास हो रहा है.
गोड्डा कोलकाता ट्रेन की समय सारिणीः गोड्डा कोलकाता ट्रेन हर दिन गोड्डा से सुबह 8.35 बजे स्टेशन से खुलेगी और उसी दिन शाम 6.35 बजे सियालदाह स्टेशन पहुंचेगी. वहीं रात को 12 बजे सियालदाह से यह ट्रेन गोड्डा के लिए खुलेगी