झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डे पर सांसद निशिकांत दुबे ने बैजल बाबा को किया नमन, हेमंत सोरेन पर की कटाक्ष - सांसद निशिकांत दुबे ने बैजल बाबा को किया नमन

गोड्डा के सुंदरपहाडी स्थित कल्हाजोर में वेलेंटाइन डे पर क्रांतिकारी और अनूठी प्रव्म कहानी के किरदार बैजल बाबा को नमन करने सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे. उन्होंने कहा कि सीएम का क्षेत्र है उन्हें शहीद परिवारों की सुध लेनी चाहिए.

MP Nishikant Dubey bowed to Baijal Baba  On Valentine's Day in godda
निशिकांत दुबे ने बैजल बाबा को किया नमन

By

Published : Feb 14, 2020, 10:58 PM IST

गोड्डा:जिला के सुंदरपहाडी प्रखंड स्थित कल्हाजोर में वेलेंटाइन डे के मौके पर वीर बैजल बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विधायक रहे हैं और फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में उन्हें क्रांतिकारियों के परिवार की सुध लेनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

दरअसल, कल्हाजोर में गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे 19वीं सदी के महाजनी प्रथा के विरुद्ध क्रांति का बिगुल फूंकते हुए शोषण विरोध में एक तम्बोली साहूकार की हत्या करने वाले बैजल सोरेन को संत वेलेंटाइन डे श्रद्धासुमन अर्पित करने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- एक क्रांतिकारी की प्रेम कहानीः बैजल सोरेन और ब्रिटिश जेलर की बेटी का प्यार

विदित हो कि बैजल सोरेन क्रांतिकारी के साथ उनकी प्रेम कथा भी अनूठी थी, क्योंकि साहूकार की हत्या के बाद उन्हें मुर्शिदावाद के सिउड़ी जेल में फांसी की सजा हुई, लेकिन फांसी के दिन उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा के सारंगी की धुन इस कदर बिखेरी की फांसी के वक्त निकट और फांसी टल गया, लेकिन उसी अंग्रेज जेलर की बेटी उस पर मर मिटी और उसे अपने साथ इंग्लैंड लेकर गए और शादी रचा ली.

बैजल बाबा के परिवार के साथ

ये भी देखें- वेलेंटाइन डे विशेष: जानिए नेतरहाट के मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी

उनके साथ पत्नी समेत पूरे परिवार सुंदर पहाड़ी में रह गया. जिसकी चौथी पीढ़ी आज भी मुफ्लिसी में जी रहा है. सांसद ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए सभी राजनीतिक दल को एकजुट होकर मदद करने की बात कही है. इस दौरान वे बैजल सोरेन के परिवार से भी मिले. इन्हें आज भी रहने को घर नहीं है, शिक्षा अधूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार और पीएम नरेंद्र मोदी शहीदों के सम्मान की पक्ष धर रहे हैं.

वहीं, निशिकांत दुबे राजनीति से भी बाज नहीं आए, उन्होंने कहा कि बैजल बाबा का ये क्षेत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का क्षेत्र है. वे पहले भी यह से विधायक रहे है. ऐसे पहले अगर भूल गए तो उन्हें ऐसे परिवारी की मदद करने हेतु आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details