गोड्डा:ईओडब्ल्यू (इकोनॉमिक ऑफिस विंग, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की छापेमारी से चर्चा में एमपी के शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के गोड्डा से भी तार जुड़े हैं. यहां के राजनीतिक गलियारे में परमार की खूब पकड़ है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू की रेड के बाद चर्चा में आए प्रशांत सिंह परमार का गोड्डा में गोड्डा-दुमका रोड पर कार्यालय है. परमार का एक पार्टनर संस्थान भी यहां संचालित है. गोड्डा में परमार एजुकेशन सेंटर भी चर्चा में आ चुका है, बस भाड़ा न होने से यहीं की गर्भवती युवती स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर गई थी. इसके बाद उद्योगपति अडानी के समूह ने वापसी में उसे हवाई जहाज का टिकट दिलाया था.
ये भी पढ़ें-एमबीए डिग्री मामला: निशिकांत दुबे को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने का आदेश
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के रहने वाला प्रशांत सिंह परमार, जिसके करिअर की शुरुआत संविदा शिक्षक की नौकरी से हुई थी. उसे 3500 रुपया प्रति माह की पहली नौकरी मिली थी. आज वह 24 डीएड, 3 बीएड और 3 नर्सिंग कॉलेज समेत कुल 27 कॉलेज का मालिक है. ईओडब्ल्यू (EOW) के अनुसार इसके अलावा ग्वालियर में उसके पास 2 मकान और चार दफ्तर हैं. इसके अलावा जमीन, बैंक अकाउंट आदि मिले हैं. इस शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के तार गोड्डा से भी जुड़े हुए हैं.
यहां भी प्रशांत के संस्थानःप्रशांत सिंह परमार 2016 से गोड्डा में सक्रिय है. इसका गोड्डा-दुमका रोड पर कार्यालय है. जहां बीएड, डीएड,नर्सिंग में नामांकन होता है. प्रत्येक वर्ष गोड्डा से दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी फार्म भरते हैं. इसके बाद सारी कागजी खानापूर्ति संस्था द्वारा कराई जाती है. परमार का एक पार्टनर संस्थान भी गोड्डा में ऐसे फार्म भरवाने का काम कराता है. ये संस्था अपने छात्रों को परीक्षा के लिए लाने ले जाने से जुड़ी सारी भूमिका निभाता है.
गोड्डा से जुड़े हैं एमपी के चर्चित शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के तार इसके अलावा गोड्डा जिले से सटे बांका जिले के श्याम बाजार में एक भव्य कॉलेज परिसर भी है, जिसके बारे में लोगों का मानना है कि इसका भी परमार से जुड़े लोगों से ही संबंध है. प्रशांत सिंह परमार गोड्डा में काफी रसूख रखता है. उसके कई राजनीतिक दलों के लोगों से ताल्लुकात हैं. वह कई तरह के खेल और सामाजिक आयोजनों में भी भागीदारी करता है. गोड्डा में उसके जानने वाले बताते हैं कि उसका लाइफ स्टाइल रॉयल है. महंगी कार का शौकीन है. यहां सबसे बड़े होटल में रहता है, उनका रिश्तेदार गोड्डा के कार्यालय को देखता है.
गोड्डा से जुड़े हैं एमपी के चर्चित शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के तार
ऐसे चर्चा में आया था संस्थानः लॉक डाउन के दौरान गोड्डा में परमार एजुकेशन सेंटर उस वक्त चर्चा में आया था,जब एक गर्ववती लड़की के पास बस भाड़े का 15 हजार रुपया नहीं होने पर स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर गई थी. बाद में मीडिया में खबर आने पर अडानी ने वापसी की हवाई टिकट दिलाया और वे वापस लौटे. फिलहाल कार्यालय बंद है कोई व्यक्ति बात के लिए उपलब्ध नहीं हो सका.